योवेल पूनम प्रवीण सोरेंग की जीवित गवाही
मै योवेल पूनम प्रवीण सोरेंग ग्राम :- नैगोम टोली ,सिमडेगा ,झारखण्ड का रहने वाला हूँ, मै प्रभु यीशु मसीह को अपना उद्धारकर्ता २७/१२/१९९७ में ग्रहण किया और प्रभु के दास हरिश कुमार पटेल द्वारा यीशु मसीह का बप्तिस्मा लिया | हमारे जिले में मुख्यत आदिवासी जनजाति के लोग रहते हैं, जिनकी बोली अधिकतर सादरी भाषा बोली जाती हैं, प्रभु का धन्यवाद हो की मेरी सेवा सादरी बोली लोगो के मध्य में हैं, मै सिमडेगा ब्लाक में सेवा करता हूँ, और इस बोली में बाईबल नया नियम का अनुवाद करने हेतु यह अवसर मुझे ओप्रेसन अगापे द्वारा वर्ष 2015 में मिली जिस कार्य के लिए हमने एक समुह बनाई, और अनुवाद का कार्य को आरम्भ किया,मुझे भाषा अनुवादक का दिया गया |अनुवाद के समयकाल में कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ा फिर भी प्रभु ने इस कार्य को पूरा किया और अक्टूबर 2016 को सादरी भाषा में बाईबल का नया नियम हमें प्राप्त हुई, प्रभु का धन्यवाद जब सादरी बाईबल नया नियम को मेरी कलीसिया के लोगों ने पढ़ा, तो उन्हें बहुत ही खुशी हुई और उन्हें जो वचन हिन्दी बाईबल पढाई के द्वारा समझ में नहीं आती थी, सादरी नया नियम बाईबल पढाई से उन्हें सभी कठिन वचन सरलता से समझ में आती हैं, और उन्हें आत्मिक उन्नति भी हो रही हैं, और जो विश्वासी अधिकतर आराधना, प्रार्थना, वचन मनन में खुद को अयोग्य महसूस करते थे, वे सभी सादरी बाईबल नया नियम उन्हें प्राप्त होने से आज हर विषय में तत्पर रहते हैं, शान्ति महसूस होती हैं, और उनका मन स्थिर रहता हैं एवं परिवार कि सारी तनाव दूर हो रही हैं, वे लोग प्रार्थना भी करना आरम्भ कर दिया हैं, प्रभु का धन्यवाद हो मुझे यह लिखते हुए बहुत खुशी हो रही हैं कि हमारी मेहनत असर कर रही हैं और प्रभु का कार्य पूरा हो रहा हैं | अत: मेरी सादरी टीम एवं मेरी कलीसिया और मेरी परिवार के प्रार्थना करे | | आमीन | |