अंजोर सोरेंग की जीवित गवाही

रेवेरेंट अन्जोर सोरेंग

मै अन्जोर सोरेंग ग्राम:- नैगोम टोली ,सिमडेगा ,झारखण्ड का रहने वाला हूँ, मै प्रभु यीशु मसीह को अपना उद्धारकर्ता २७/१२/१९८९ में ग्रहण किया और प्रभु के दास रेवेरेंट हरिश कुमार पटेल,रायपुर (छातीसगढ़ ) द्वारा यीशु मसीह का बप्तिस्मा लिया | आपके साथ मैंने कोरबा जिला में १३ साल काम किया | करीब 5000 लोगों को बपतिस्मा दिया | २००१ में छातीसगढ़ जिला-कोरबा बालको प्लांट से सेवा छोड़कर झारखण्ड में १८ साल से जिला-सिमडेगा में स्वतंत्र रूप प्रभु का सुसमाचार प्रचार कर रहा हूँ | हमारे जिले में मुख्यत आदिवासी जनजाति के लोग रहते हैं, जिनकी बोली अधिकतर सादरी,मुंडा,खडिया भाषा बोली जाती हैं, प्रभु का धन्यवाद हो की मेरी सेवा सादरी,मुंडा,खडिया बोली लोगो के मध्य में हैं, हम झारखण्ड में तीन जिलों गुमला, सिमडेगा,खूंटी में सेवा दे रहे है | हम यहाँ हाउस चर्च, प्रार्थना सेल का रोपक का कम कर रहे है | हम यहाँ अगुवे तैयार करना तथा उन्हें ट्रेनिंग देना का कार्य करते है | कुछ कलीसिया को हम अजीविका के लिए छोटे समूह का गठन कर आर्थिक रूप तैयार करने के लिए सरकारी योजना का जानकारी तथा लाभ के बारे में बताते है | और योजना के लिए तैयार करते है | हमारे कलीसिया के लिए प्रार्थना करे की प्रभु हमें आत्मिक रूप मजबूत स्थिरता प्रदान करे | और प्रार्थना करे की प्रभु और बहुत से दरवाजा खोले |
हमारी सेवा अन्य राज्यों में भी स्वत्रंत्र कलीसिया के रूप में भी हो रही है
|तथा प्रार्थना निवेदन पर वहां जाकर संगति, चंगाई प्रार्थना, कलीसिया का निर्माण करते है तथा बपतिस्मा देते है |

.मध्य प्रदेश -( भोपाल,जबलपुर )

.ओड़िसा ( राउरकेला, कटक, भुवनेश्वर,सुंदरगढ़ , )

.छातीसगढ़ ( रायगढ़, जशपुर, अंबिकापुर, सूरजपुर )

. प्. बंगाल - ( आसनसोल, खराकपुर )

.हिमाचल प्रदेश ( कुल्लू,खंगरा )

हमारी सेवा के लिए प्रार्थना करे की प्रभु हमें और अधिकाई से समर्थ दे ताकि हम प्रभु का सुसमाचार का सन्देश समर्थ के साथ कर सके | प्रभु का राज्य का कार्य पूरा हो रहा हैं | अत: मेरी टीम एवं मेरी कलीसिया और मेरी परिवार के प्रार्थना करे || मत्ती २८:१८-२० , २ इतिहास ७:१४, प्रकाशितवाक्य ५:-१०, मत्ती २४:१४

आमीन दिनाँक:- 21/02/2018 रेवेरेंट अन्जोर सोरेंग

 

 

Your encouragement is valuable to us

Your stories help make websites like this possible.